Dungarpur: 11वीं कक्षा की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Dungarpur: 11वीं कक्षा की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चंद्रवासा गांव में 11वीं क्लास की एक स्टूडेंट ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. घटना के समय मां और बहन बाहर गए थे. घटना के बाद विदेश में रोजगार कर रहे पिता भी लौट आए. बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने बताया कि गौतम पुत्र धुला कटारा निवासी चंद्रवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गौतम ने बताया 23 सितंबर को वह अपने छोटे बेटे के घर गया था. बड़ा बेटा शांतिलाल विदेश में रोजगाररत है.

शांतिलाल की पत्नी मंजुला और पोती प्रियंका दोनों बाजार में सामान लेने गई थी. घर पर पायल (16) अकेली थी. थोड़ी देर बाद वापस लौटी तो देखा की पायल घर में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. मां-बेटी के चिल्लाने पर बड़े बेटे के घर गए गौतम दौड़कर आए तो देखा कि फांसी लगाने से पायल की मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए. शव को फंदे से नीचे उतारा. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर मौका मुआयना किया. 

मोर्चरी के बाहर परिजनों की भीड़:

इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना विदेश में रोजगाररत पिता शांतिलाल को दी गई. जिस पर वे भी अपने घर लोट आए. वहीं आज शनिवार को मोर्चरी के बाहर परिजनों की भीड़ इकट्ठी हो गई. गौतम कटारा ने पोती के फांसी लगाने से मौत की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं उसकी मौत पर किसी तरह के शक के इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.