सोनीपत हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़: सोनीपत में वारदात करने की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, 20 लाख की लूट में शामिल थे

हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़: सोनीपत में वारदात करने की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, 20 लाख की लूट में शामिल थे

हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़: सोनीपत में वारदात करने की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, 20 लाख की लूट में शामिल थे

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में CIA पुलिस टीम और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. तीन अन्य को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया। घायल का इलाज चल रहा है. इसके बाद चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई5
CIA गोहाना के इंचार्ज जलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि कुछ बदमाश गोहाना में खानपुर कलां से मुंडलाना जाने वाली सड़क पर राहगीरों को लूटने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त बदमाश सड़क पर मौजूद थे.

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने शुरू की फायरिंग:
बदमाशों को देखते ही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर करते हुए पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा. लेकिन सरेंडर करने की बजाय वे फायरिंग करते रहे. जवाबी देते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. इसके बाद पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया.

घायल बदमाश को महिला मेडिकल कालेज खानपुर में भर्ती करवाया गया:
मुठभेड़ गांव मुंडलाना व खानपुर रोड पर हुई. घायल बदमाश को महिला मेडिकल कालेज खानपुर में भर्ती करवाया गया है. जिस बदमाश को गोली लगी वह गोहाना के ही चोपड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. अन्य बदमाश रोहतक व सोनीपत के ही रहने वाले हैं. चारों की पहचान सोनू, मंजीत, मोहित और मोहन के रूप में हुई है. चारों आरोपी गोहाना में ज्वैलर्स के यहां से हुई करीब 20 लाख की लूट की वारदात में भी शामिल थे. इन आरोपियों ने गोहाना, रोहतक और बहादुरगढ़ में सुनार की दुकानों में लूटपाट को अंजाम दिया था. (सोर्स-भाषा)
 

और पढ़ें