VIDEO: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री, मुख्यमंत्री गहलोत बोले, राहुल गांधी ने सबसे कठिन यात्रा की है

झालावाड़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री हो गई है. एमपी से राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री हुई. चंवली बॉर्डर पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री गहलोत सहित मंत्रियों ने स्वागत किया. इसके बाद सभी सभास्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सबसे कठिन यात्रा की है.

जहां-जहां राहुल जी जा रहे है कारवां बढ़ता जा रहा.हर गांव हर घर में राहुल गांधी की यात्रा का मैसेज है. महंगाई सबको मार रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. राहुल गांधी रोजाना 25 किलोमीटर चल रहे है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे बड़ी यात्रा शुरू की है. जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं कारवां बनता ही जा रहा है. पूरे देश की भावना राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ है. भारत जोड़ो यात्रा को देश में जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है. आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी है. 

देश के वर्तमान हालातों को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है. मंच पर सहरिया आदिवासियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. आदिवासी कलाकारों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली. इस मौके पर राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ,केसी वेणुगोपाल,जयराम रमेश मंच, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,सचिन पायलट मंच, मंत्री अशोक चांदना, प्रमोद जैन भाया, गिरिजा व्यास मंच पर मौजूद रहे.