European Union Film Festival 4 नवंबर से लौटेगा, 23 भाषाओं में 27 फिल्मों की करेगा स्क्रीनिंग

नई दिल्ली: यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव (ईयूएफएफ) चार से 13 नवंबर तक यहां आयोजित किया जाएगा जिसमें यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 सदस्य देशों की 27 फिल्में दिखायी जाएंगी.

भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल, ईयू सदस्य देशों के दूतावासों और क्षेत्रीय साझेदारों द्वारा ईयूएफएफ का 27वां संस्करण यूरोपीय संघ और भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है.

फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा:
इस फिल्म महोत्सव में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, चेचिया, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, यूनान, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लग्जमबर्ग, मालटा, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन से 23 भाषाओं में फिल्में दिखायी जाएंगी. फिल्म महोत्सव लोगों की मौजूदगी के साथ मनाया जाएगा. इसके बाद 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक वर्चुअल रूप से भी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

यूरोप की एक यात्रा पर लेकर जाएगा:
भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने एक बयान में कहा कि यह महोत्सव दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और एनिमेशन जैसी विभिन्न शैलियों के जरिए यूरोप की एक यात्रा पर लेकर जाएगा. चूंकि हम इस साल ईयू-भारत कूटनीतिक संबंध के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं तो यह फिल्म महोत्सव हमारे दीर्घकालीन सांस्कृतिक संबंध का प्रमाण है. ईयूएफएफ का आयोजन नयी दिल्ली में तीन स्थलों इंडिया हैबिटेट सेंटर, इंस्टीट्यूटो सर्वेंटीस और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. सोर्स-भाषा