Uttar Pradesh: घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

Uttar Pradesh: घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा में सेक्टर-121 में स्थित एक सोसायटी की एक महिला अधिवक्ता को घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा जनपद की पदम सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी अनीता नोएडा में क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाली शेफाली कौल के घर पर काम करती थी और उसका छह महीने का अनुबंध था. शिकायतकर्ता के अनुसार, 31 अक्टूबर को बेटी का अनुबंध पूरा हो गया था लेकिन उसके बाद भी शेफाली जबरदस्ती काम करवा रही थी. उसका आरोप है कि अनीता की पिटाई की जा रही थी और उससे जबरदस्ती काम करवाया जा रहा था.

सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात को आरोपी महिला को उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें अधिवक्ता महिला अपनी घरेलू सहायिका को लिफ्ट मे पीटते हुए दिखाई दे रही है. सोर्स- भाषा