जयपुर: राज्य में हवाई सेवा एक बार फिर परवान पर होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के एक से दूसरे शहरों को जोड़ने के लिए इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू करने की बात कही है. इसके लिए बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने 15 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू की जा सकती है. राजस्थान में पिछले साढ़े 3 वर्ष से इंट्रा स्टेट हवाई सेवा बंद है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में प्रदेश में इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू की गई थी. तब जयपुर से श्रीगंगानगर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर आदि शहरों के लिए हवाई सेवा संचालित हो रही थी. लेकिन 7 अगस्त 2018 को श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी पर हादसा होने के बाद विमानन सेवा बंद हो गई थी. 7 अगस्त को सुप्रीम एयरलाइन का विमान VT-UDN रनवे पट्टी को पार करते हुए दीवार से जा टकराया था. इसके बाद इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को हवाई यात्रा की सौगात दी है.
बजट में इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. इसके तहत छोटे विमानों के जरिए प्रदेश के एक से दूसरे शहर के बीच फ्लाइट संचालित हो सकेंगी. इन फ्लाइट्स में कम किराए में प्रदेशवासी एक से दूसरे शहर के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू करने के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. सुप्रीम एविएशन ने राज्य सरकार काे इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी के तहत फ्लाइट शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव दिया है.
इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी का यह हो सकता रोडमैप:
- निजी एयरलाइन सुप्रीम एविएशन के प्रस्ताव के मुताबिक-
- जयपुर से सुबह 5 बजे उड़ान भरकर विमान 6:30 बजे पहुंचेगा श्रीगंगानगर
- श्रीगंगानगर से सुबह 6:45 बजे उड़ान भरकर 8:15 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरकर सुबह 9:45 बजे पहुंचेगा जोधपुर
- जोधपुर सुबह 10 बजे उड़ान भरकर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से सुबह 11:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगा बीकानेर
- बीकानेर से दोपहर 12:45 बजे उड़कर दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से दोपहर 2 बजे उड़कर 2:45 बजे पहुंचेगा कोटा
- कोटा से दोपहर 3 बजे उड़ान भरकर 3:45 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से शाम 4 बजे उड़ान भरकर शाम 5:15 बजे पहुंचेगा जोधपुर
- जोधपुर से शाम 5:30 बजे उड़कर 6:45 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से शाम 7 बजे उड़ान भरकर शाम 8 बजे पहुंचेगा उदयपुर
- उदयपुर से शाम 8:15 बजे उड़ान भरकर रात 9:15 बजे पहुंचेगा जयपुर
- जयपुर से श्रीगंगानगर और कोटा के लिए किराया 2 हजार रुपए रह सकता
- जयपुर से जोधपुर और बीकानेर के लिए किराया 3 हजार रुपए रखा जा सकता
- जयपुर से उदयपुर के लिए किराया 4 हजार रुपए रखा जा सकता
अभी क्या है इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी की स्थिति ?:
- अभी जयपुर से उदयपुर के लिए इंडिगो व स्पाइसजेट की रोज 2 फ्लाइट चल रही
- जयपुर से जैसलमेर के लिए स्पाइसजेट की एक फ्लाइट संचालित
- अन्य शहराें के लिए आपस में कोई भी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं
इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग मिलकर कवायद कर रहे हैं. चूंकि प्रदेश के छोटे शहराें में केवल हवाई पट्टियां बनी हुई हैं, ऐसे में इन पर बड़े विमानों का आवागमन करना संभव नहीं है. इन हवाई पट्टियों पर 5 से 10 सीट क्षमता के विमानों का संचालन आसानी से कराया जा सकता है. हालांकि राज्य सरकार भी यही प्रयास करेगी कि छोटे शहरों से रोजाना पर्याप्त यात्रीभार मिलना मुश्किल होगा, ऐसे में छोटे विमानों के जरिए ही फ्लाइट चलाई जाएं. राज्य सरकार को इसमें निजी एयरलाइन को घाटा होने की स्थिति में वायबिलिटी गैप फंड के जरिए आर्थिक मदद मुहैया करानी होगी. कुलमिलाकर आने वाले 3 से 4 महीनों में प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई यात्रा शुरू हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के लोग एक से दूसरे शहर के बीच कम समय में रियायती किराए पर आवागमन कर सकेंगे.