दीपावली के लिए काफी एक्साइटेड हैं गौरी खान, इसबार जश्न होगा बेहद खास

मुंबई: बॉलीवुड किंग खान की वाइफ गौरी खान(Gauri Khan) बहुत जल्द करण जौहर के शो "कॉफी विद करण" में नजर आने वाली हैं. जब से इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, तभी से गौरी खान सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. उनके साथ महीप कपूर और भावना पांडे भी शो का हिस्सा बनेंगी.

इसी बीच गौरी ने खुलासा किया कि वे दीपावली का बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं क्योंकि इस बार वे बहुत ही खास अंदाज में फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने वाली हैं. गौरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिवाली और उसकी तैयारियों के बारे में बातचीत की.

उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से, त्योहारों में आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद आता है, अपने परिवार और खास लोगों के साथ रहना. आप इसलिए ही हर त्योहार को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, क्योंकि आपको सबसे मिलने का मौका मिलता है. अगर कुछ और भी नहीं तो, इस दिन घर पर सबके साथ बैठकर कार्ड्स खेलना, मिठाई खाना और वजन बढाना. परिवार के साथ मस्ती करना और घर को सजाना भी होता है. मुझे भी यही सब करना पसंद है."

"हमने अभी तक तो तैयारियां करना शुरू नहीं किया है. लेकिन हां इस बार की तैयारियों को मैं और खास बनाना चाहती हूं. मैंने सोचा है कि इस बार मैं एक्स्ट्रा लाइट्स लगाने वाली हूं. ज्यादा से ज्यादा चमकदार बनाउंगी घर को, सब कुछ......जो भी कर सकती हूं, सब करुंगी. सब कुछ एक्स्ट्रा होगा इस बार. मैं बेताबी से दिवाली का इंतजार कर रही हूं."