VIDEO: झालाना लेपर्ड सफारी से आ रही खुशखबरी, मादा लेपर्ड एलके दिखी 2 शावकों के साथ

जयपुर: झालाना लेपर्ड सफारी से आज खुशखबरी मिली. लेपर्ड सफारी की मादा लेपर्ड एलके दो शावकों के साथ दिखी. इससे पहले चांदनी दो शावकों के साथ दिखाई दी थी. इस समय लेपर्ड सफारी में लेपर्ड की कुल संख्या करीब 45 तक पहुंच गई है. पिछले वर्ष भी 14 मई को 'एलके' कैमरा ट्रैप में तीन शावकों के साथ दिखी थी दिखी थी.

लेपर्ड की संख्या में लगातार वृद्धि से जंगलात महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई. सबसे पहले सुदर्श पाण्डेय ने एलके को शावकों के साथ देखा. इसके बाद रेंजर जनेश्वर चौधरी, वनपाल जोगेन्द्र सिंह शेखावत और उनकी पूरी टीम मॉनिटरिंग में जुट गई है.

सर्विलांस कैमरे, कैमरा ट्रैप और ट्रैकिंग के जरिए शावकों के आसपास मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. डीसीएफ कपिल चन्द्रवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी को न केवल राजधानी जयपुर की शान बताया है वरन एक आदर्श कंजर्वेशन रिजर्व के तौर पर झालाना को देशभर में मिसाल बताया है.