VIDEO: गुर्जर आरक्षण समिति और सरकार की वार्ता, अशोक चांदना बोले, 1 बिन्दु पर सहमति बनना बाकी, कल फिर होगी वार्ता

जयपुर: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार की मंत्रिमंडलीय उप समिति के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज पूरी हुई. वार्ता हालांकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, लेकिन एक मांग पर सहमति नहीं बनने के चलते नतीजा नहीं निकल सका. 

वार्ता के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना और देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने कहा कि कई बिन्दुओं पर सहमति बन चुकी है, केवल एक बिन्दु पर सहमति बनना बाकी है. इसके लिए कल एक बार फिर मंत्रिमंडलीय उप समिति और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक होगी.

अवाना और चांदना ने कल की बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद जताई. हालांकि दूसरी तरफ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े विजय बैंसला ने कहा कि जब तक हमें कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलता, हम किसी भी बात की सहमति नहीं मानते.

बैंसला ने कल की बैठक में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई. बैंसला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं को लेकर संवेदनशील हैं, इसलिए अच्छा नतीजा निकलने की उम्मीद है.