नई दिल्ली: हीरानंदानी ग्रुप करेगा मुंबई के पास वाणिज्यिक परियोजना में 700 करोड़ रुपये निवेश 

हीरानंदानी ग्रुप करेगा मुंबई के पास वाणिज्यिक परियोजना में 700 करोड़ रुपये निवेश 

हीरानंदानी ग्रुप करेगा मुंबई के पास वाणिज्यिक परियोजना में 700 करोड़ रुपये निवेश 

नई दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप मुंबई के पास ठाणे में 20 लाख वर्ग फुट के कार्यालय भवन के विकास पर 700 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. कंपनी का इरादा अपने वाणिज्यिक रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का विस्तार करने का है. कंपनी पहले ही 300 करोड़ रुपये की लागत से छह लाख वर्ग फुट के टावर क्वान्टम का निर्माण पूरा कर चुकी है. कंपनी ने इसको पट्टे पर देने की प्रक्रिया शुरू की है.

दो लाख वर्ग फुट के सेंटोरस टावर का निर्माण चल रहा:
कंपनी ने बयान में कहा कि वह ठाणे में घोड़बंदर रोड के पास अपनी टाउनशिप हीरानंदानी एस्टेट में कुल 26 लाख वर्ग फुट में हीरानंदानी बिजनेस पार्क का विकास कर रही है. कंपनी ने कहा कि दो लाख वर्ग फुट के सेंटोरस टावर का निर्माण चल रहा है. यह दिसंबर, 2022 तक पूरा होगा. इसपर 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा, समूह का पहले का बेहतर रिकॉर्ड रहा है. हम ठाणे में 35 लाख वर्ग फुट के वाणिज्यिक स्थल की आपूर्ति कर चुके हैं.  

और पढ़ें