कोलकाता: बंगाल में मुकुल रॉय (Mukul Roy) और राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee) जैसे नेताओं की TMC में वापसी की अटकलें तेज हो रही हैं. मुकुल रॉय की पत्नी फिलहाल खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुकुल रॉय को फोन कर उनकी पत्नी का हालचाल लिया है. ये फोन कॉल 10 मिनट तक चली है. सूत्रों का कहना है कि फोन पर राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं.
मुकुल की तृणमूल में वापसी की अटकलें उस वक्त तेज हो गई थीं, जब ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Nephew Abhishek Banerjee) ने उनसे मुलाकात की. हालांकि ये मुलाकात अस्पताल में ही हुई थी, जब अभिषेक मुकुल की पत्नी की सेहत जानने के लिए वहां पहुंचे थे.
चुनाव से पूर्व कई कांग्रेस नेता आए थे बीजेपी में:
चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के 50 से भी ज्यादा नेता BJP में शामिल हुए थे. अब इनमें से कई दोबारा TMC में वापसी चाहते हैं. मुकुल रॉय और राजीब बनर्जी जैसे बड़े नामों को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि ये फिर से TMC जॉइन कर सकते हैं. रॉय अभी BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) हैं. वे TMC छोड़ने वाले पहले बड़े नेताओं में से एक थे. रॉय ने BJP को 2018 में हुए पंचायत चुनाव में जीत दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस बार वे कृष्णनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़े थे और जीते भी. कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि वे दोबारा TMC में शामिल हो सकते हैं.
मुकुल के बेटे की पोस्ट से घर वापसी की चर्चा तेज हुई:
मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार की आलोचना करने के बजाय आत्मनिरीक्षण (Introspection) करना बेहतर है. रॉय की इसी पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि वे अपने पिता मुकुल के साथ TMC जॉइन कर सकते हैं.
{Related}
BJP ने किया घर वापसी का खंडन:
BJP प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य (BJP Spokesperson Shamik Bhattacharya) ने इस बात का खंडन किया है। भट्टाचार्य का कहना है कि रॉय और राजीब बनर्जी को लेकर जो भी बातें हैं, वे सभी अफवाहें हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं. भट्टाचार्य का कहना है कि सुभ्रांशु ने आवेश में आकर ऐसा लिखा था. पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं है. सुभ्रांशु को BJP ने बीजपुर से टिकट दिया था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.