नई दिल्ली अब स्नातक की डिग्री लेने वाली छात्राओं को मिलेगा पासपोर्ट, हरियाणा सरकार ने किया एलान

अब स्नातक की डिग्री लेने वाली छात्राओं को मिलेगा पासपोर्ट, हरियाणा सरकार ने किया एलान

अब स्नातक की डिग्री लेने वाली छात्राओं को मिलेगा पासपोर्ट, हरियाणा सरकार ने किया एलान

नई दिल्ली: अब हरियाणा में स्नातक की डिग्री पढ़ाई पूरी करने वाली कॉलेज छात्राओं को  पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. ये ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  शनिवार को किया. पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया कॉलेज में पूरी करा ली जाएगी. 

भाजपा की राजस्थान में फ्लोर टेस्ट की मांग, कहा-बहुमत साबित करें कांग्रेस

दिए गए मुफ्त में हेलमेट:
हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि सभी लड़कियां कॉलेज से मिलने वाली डिग्री के साथ ही उन्हें पासपोर्ट भी दिया जाए. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत हर सर हेल्मेट कार्यक्रम के दौरान की. इस कार्यक्रम के दौरान कर्नाल में 100 छात्रों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी दिया गया.

ट्रैफिक नियमों को लेकर फैलाई जाएगी जागरूकता:
हरियाणा के सीएम ने यह भी कहा कि छात्रों को लर्निंग लाइसेंस दिए जाने चाहिए. जिससे की लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैले. इस मौके पर उन्होंने कुछ छात्रों को हेल्मेट भी बांटे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मुद्दे राजनीतिक विषयों से अगल हैं लेकिन इसका लॉन्ग टर्म परिणाम मिलेगा. 

सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा-गहलोत के पास सिर्फ 84 MLA, बाकी सभी मेरे साथ

और पढ़ें