नई दिल्ली: यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने हमले तेज होते देख भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है. दूतावास ने एक बयान जारी कर भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है.
दूतावास ने कहा कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल में खराब होते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. फिलहाल यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. रूस ने लगभग दो सप्ताह पहले क्रीमिया में हुए एक भीषण विस्फोट के जवाब में यूक्रेन के विभिन्न शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए हैं. रूस ने विस्फोट के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था. सोर्स-भाषा