नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने AA (Artificial Apprentice) और SSR (Senior secondary recruiters) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक योग्य उम्मीदवारों भारतीय नौसेना की आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी.
कितने पदों पर होगी भर्ती:
नौसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक कुल 2500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) के 2000 और आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA) के 500 पद शामिल हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता:
आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का 12वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से पास होना जरूरी है. सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का 12वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए.
ये रहेगी आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए.
सेलेक्शन प्रक्रिया:
कोरोना महामारी के कारण उम्मीदवारों का चयन नई प्रणाली (New System) से होगा. लिखित परीक्षा और PFT (Pulmonary Function Tests) के लिए लगभग 10 हजार उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाना है उनकी शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) 12वीं के मार्क्स के आधार पर की जाएगी. हर राज्य की कट ऑफ अलग हो सकती है क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है. पद, योग्यता और आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े. यहां विस्तृत जानकारी दी गई है.