World Cup फाइनल में हार के बाद कप्तान बाबर आजम बोले- शाहीन अगर चोटिल नहीं होते कहानी कुछ और होती

World Cup फाइनल में हार के बाद कप्तान बाबर आजम बोले- शाहीन अगर चोटिल नहीं होते कहानी कुछ और होती

मेलबर्न: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कहा कि यदि इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो परिणाम भिन्न भी हो सकता था.

स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया:
हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे. उन्हें 16वें ओवर में आक्रमण पर लगाया गया लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया. इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया. अहमद ने उस ओवर में 13 रन दिए जिसने बेन स्टोक्स का छक्का और चौका शामिल है. इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट गया.

बाबर ने मैच के बाद कहा कि यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें भिन्न हो सकती थी. तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज (स्टोक्स और मोईन अली) क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी. उन्होंने कहा कि हम साझेदारी नहीं निभा पाए जिससे हम बैकफुट पर चले गए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन यहां कोई बहाना नहीं है. हमने परिस्थितियों के अनुकूल खेल दिखाया लेकिन 20वें ओवर तक हम पर दबाव था. यदि शाहीन वहां होता तो कहानी अलग हो सकती थी. सोर्स-भाषा