जयपुर-बाड़मेर अब मथुरा तक चलेगी, 14 नवंबर से शुरू होगा ट्रेन का संचालन; गोवर्धन जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

जयपुर: रेलवे बोर्ड ने जयपुर-बाड़मेर-जयपुर ट्रेन के मथुरा तक एक्सटेंशन को हरी झंडी दे दी है. अभी ये ट्रेन सप्ताह में 5 दिन संचालित होती है और 14 घंटे 20 मिनट के लिए जयपुर में ही खड़ी रहती है. ऐसे में इसके मथुरा तक विस्तार के लिए मांग की जा रही थी. इस ट्रेन के संचालन से गोवर्धन जाने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी ट्रेन मिलेगी. 14 घंटे से ज्यादा जयपुर में खड़े रहने के कारण इसे बिना किसी अतिरिक्त रैक के मथुरा तक संचालित किया जा सकेगा. 

रेलवे ने इसे 14 नवंबर से मथुरा तक संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे अब यह जयपुर-मथुरा के बीच दिन में दूसरी ट्रेन होगी. इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे को इस ट्रेन के मथुरा/आगरा विस्तार का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर उत्तर मध्य रेलवे ने पूर्व में प्लेटफार्म की अनुपलब्धता की बात कही थी.

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल:-
- 20489 बाड़मेर-जयपुर रात 10:20 के बजाय 9:40 बजे चलेगी
- सुबह 7:05 के बजाय 6:40 बजे आएगी जयपुर जंक्शन
- जयपुर से सुबह 6:50 बजे होगी मथुरा के लिए रवाना
- 20490 जयपुर-बाड़मेर अब होगी मथुरा-बाड़मेर
- मथुरा से शाम 4 बजे होगी जयपुर के लिए रवाना
- शाम 8:50 बजे जयपुर आकर रात 9 बजे बाड़मेर जाएगी