Jaipur News : 1st इंडिया की खबर का बड़ा असर, अवैध गतिविधि पर गैस गोदाम का लाइसेंस होगा सस्पेंड

जयपुर: राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में आबादी के बीच घिरे गैस एजेंसी गोदाम के बाहर चल रही अवैध गतिविधियों पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सख्ती दिखाई है. खाचरियावास ने फर्स्ट इंडिया के रियलिटी चैक को पूरे सिस्टम की आंख खोलने वाला बताया और कहा कि गोदामों के बाहर अवैध गतिविधियों को उजागर करती फर्स्ट इंडिया की खबर काफी दमदार है.

मैंने खुद पूरा प्रोग्राम देखा है, काफी गंभीर इश्यू है. खाचरियावास ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार अत्यंत गंभीर है. सभी जिलों के कलेक्टर और DSO को गोदामों की जांच के निर्देश दिए हैं....'इस दौरान गोदामों के बाहर अगर कहीं पर अवैध गतिविधियां मिलेगी', तो ऐसे गोदामों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. बकायदा गोदामों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए केन्द्र की जिम्मेदार एजेंसी पेट्रोलियम एवं विस्फोटक संगठन को पत्र लिखा जाएगा. आमजन की जिन्दगी से जुड़े इस महत्वपूर्ण इश्यू पर खाचरियावास से खास बातचीत की हमारे संवाददाता विकास शर्मा ने...