जयपुर: इस बार गहलोत सरकार गांधी जयंती और विश्व अहिंसा दिवस पर 2 अक्टूबर को बड़ा आयोजन करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश भर में करीब डेढ़ करोड़ लोगों के प्रार्थना सभा करने का लक्ष्य है. इस बड़े आयोजन की अहमियत इसी से समझ आती है कि सीएस उषा शर्मा (CS Usha Sharma) ने सभी अधिकारियों को आवश्यक रूप से राज्यस्तरीय समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए हैं.
गांधी जयंती पर विश्व अहिंसा दिवस के तहत कार्यक्रम में एक साथ डेढ़ करोड़ लोगों के प्रार्थना सभा करके रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये दिए गए निर्देश:
- सीएस उषा शर्मा ने आज बैठक लेकर सभी कलेक्टर को जिलों में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए निर्देश
- प्रदेश भर से अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश
- इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राजीविका के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों को जोड़ने के निर्देश
- कलेक्टर को जिला, ब्लॉक और पंचायत समिति स्तर पर बैठक करके तैयारियों की समीक्षा के निर्देश
- जिलों में गांधी जी से जुड़ी प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश
- इनमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई नवाचार करने के निर्देश
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रातः 9ः15 बजे बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स एक साथ ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ का होगा गायन
- दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, धर्म वही सच्चा जैसे गीतों का करेंगे गायन
- SMS स्टेडियम में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में सभी अधिकारियों को आवश्यक रूप से शामिल होने के सीएस उषा शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं
दरअसल, 12 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जुटकर राष्ट्रगान किया था. ऐसे में अब इस बड़े इवेंट के जरिए एक साथ इकट्ठा होकर सहभागिता जताने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.