Jaipur: श्रद्धालुओं के लिए IRCTC की नई पहल, पुरी-गंगासागर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयपुर: रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरी-गंगासागर तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से यह ट्रेन 11 नवंबर को चलाई जाएगी. ट्रेन बीकानेर (Bikaner) से सीकर, जयपुर, भरतपुर होते हुए रवाना होगी. 

10 दिन की अवधि में श्रद्धालुओं को बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, गंगासागर, कोलकाता में कालीघाट स्थित कालीमाता मंदिर, पुरी जगन्नाथ धाम, कोणार्क सूर्य मंदिर और गया के दर्शन करवाए जाएंगे. नॉन एसी स्लीपर ट्रेन में प्रति यात्री 18620 रुपए किराया लगेगा. IRCTC के संयुक्त पर्यटन महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा प्रदान कराई जाएगी. आईआरसीटीसी पहली बार इस ट्रेन को बीकानेर से चला रहा है. यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com