नववर्ष पर ट्रेनें फुल, सीट नॉन अवेलेबल ! भ्रमण पर जाने के लिए नहीं मिल रहे ऑप्शन, जानिए कैसे हैं प्रमुख शहरों के लिए हालात...

जयपुर: नव वर्ष पर जयपुरवासी भ्रमण के लिए निकल रहे हैं. पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. हालांकि इस बार ट्रेनों में यात्रा के लिए जबरदस्त मारामारी है. दरअसल कई ट्रेनें तो ऐसी हैं, जिनमें वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रही है. रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग ही बंद कर दी है. कैसे हैं प्रमुख शहरों के लिए हालात...

नववर्ष पर भ्रमण के लिए हवाई यात्रा पहले से महंगी हो चुकी है. बात चाहे मुम्बई, पुणे की हो या फिर गोवा, उदयपुर, जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थलों की. सभी जगहों के लिए विमानन कम्पनियां 3 से 5 गुना तक हवाई किराया ले रही हैं. इसके अलावा जो यात्री ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, उनके लिए भी मुश्किलें कम नहीं हैं. केवल कुछेक ट्रेनों में ही यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध हैं. ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है. जो लोग नववर्ष पर मां वैष्णों देवी के दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में तो सीट बुक होना ही मुश्किल हो रहा है.

दरअसल, इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग ही बंद कर दी गई है. अन्य शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को लम्बी प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में पर्यटन स्थलों वाली ट्रेनें ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली ट्रेनों में भी सीटें फुल चल रही हैं. 

नववर्ष से पहले ट्रेन में सीट के लिए मारामारी !

जयपुर से मुम्बई के लिए 4 ट्रेनें फुल, 1 में सीट उपलब्ध:-
- 29 दिसंबर को 12240 जयपुर-मुम्बई दुरंतो में थर्ड एसी में 11 वेटिंग
- इसी ट्रेन में सैकंड एसी में 12, फर्स्ट एसी में 3 वेटिंग
- 12956 बॉम्बे सुपर में स्लीपर में 86 वेटिंग, थर्ड एसी में 64 वेटिंग
- इसी ट्रेन में सैकंड एसी में 27, फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग
- 12215 बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ में थर्ड एसी में 48 वेटिंग
- 14701 अरावली एक्सप्रेस में स्लीपर में 71 वेटिंग
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 37, सैकंड एसी में 12 वेटिंग 
- 09092 हिसार-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट में स्लीपर में 822 सीट उपलब्ध
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 119, सैकंड एसी में 16 सीट उपलब्ध
-------------------
जयपुर से उदयपुर के लिए 3 ट्रेनें, सभी फुल:-
- 30 दिसंबर को 09721 जयपुर-उदयपुर सुपर में थर्ड एसी में 12 वेटिंग
- इसी ट्रेन में स्लीपर में आरएसी, यानी सीट मिलना कन्फर्म नहीं
- 12992 जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 8 वेटिंग
- 19665 खजुराहो-उदयपुर में स्लीपर में 88, थर्ड एसी में 40 वेटिंग
- इसी ट्रेन में सैकंड एसी में 17, फर्स्ट एसी में 5 वेटिंग
------------------
जयपुर से जैसलमेर के लिए 2 ट्रेनें, दोनों फुल:-
- 14646 शालीमार एक्सप्रेस में 30 दिसंबर को स्लीपर में 43 वेटिंग
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 30, सैकंड एसी में 20 वेटिंग
- 25014 कॉर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस में स्लीपर में 56, थर्ड एसी में 38, सैकंड एसी में 20 वेटिंग
- 15014 रानीखेत एक्सप्रेस में स्लीपर में 20, थर्ड एसी में 16, सैकंड एसी-फर्स्ट एसी में 2-2 वेटिंग
- 12468 लीलण एक्सप्रेस में स्लीपर में आरएसी, थर्ड एसी में 5 वेटिंग
------------------
जयपुर से जम्मूतवी के लिए बुकिंग भी बंद:-
- 12413 अजमेर-जम्मूतवी में 30 दिसंबर को स्लीपर में टिकट बुकिंग बंद
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी और सैकंड एसी में भी बुकिंग, फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग
- 14645 शालीमार एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी में बुकिंग बंद
- इसी ट्रेन में सैकंड एसी में 20, फर्स्ट एसी में 6 वेटिंग
-------------------
जयपुर से हरिद्वार के लिए भी लम्बी वेटिंग:-
- 19031 योगा एक्सप्रेस में 30 दिसंबर को स्लीपर में 71 वेटिंग
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 38, सैकंड एसी में 14, फर्स्ट एसी में 6 वेटिंग

भ्रमण करने वालों के लिए एयरलाइंस और रेलवे प्रशासन ने परेशानी बढ़ा दी है. एयरलाइंस ने ईयर इंड के इस मौके का फायदा उठाते हुए हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि यह बढ़ोतरी सभी शहरों के लिए लागू नहीं है, बल्कि केवल उन्हीं शहरों का हवाई किराया बढ़ा है, जहां के लिए डिमांड ज्यादा है. वहीं ट्रेनों में कोच बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन प्रयास कर रहा है. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं. हालांकि इसके बावजूद ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पा रही हैं.