जयपुराइट्स को मिला बेस्ट दीपावली का गिफ्ट, सिटी पार्क का हुआ लोकार्पण; जानें इसकी खासियतें

जयपुर: मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड (housing board) की ओर से विकसित शानदार सिटी पार्क (city park) का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुले दिल से सिटी पार्क के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा (Housing Board Commissioner Pawan Arora) की तारीफ की. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  मानसरोवर और जयपुर के लोगों को बेस्ट दीपावली का गिफ्ट दिया है. मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड की ओर से विकसित सिटी पार्क का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिबन काटकर किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे सिटी पार्क का अवलोकन भी किया इस दौरान हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सिटी पार्क के बारे में सभी तरह की जानकारी दी. अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी की मौजूदगी में सिटी पार्क की तारीफ की.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यहां खड़े होकर ऐसे लग रहा है जैसे मैं सिंगापुर में खड़ा हूं. सीएम ने कहा कि इस पार्क को बहुत खूबसूरती से बनाया गया है. पवन अरोड़ा की इस काम में मास्टरी है जिस हाउसिंग बोर्ड पर ताले लगाने की बात चल रही थी उसका टर्नओवर 7500 करोड़ के पार चला गया है. यह कोई सामान्य बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद भी इस पार्क का काम रुकने नहीं दिया गया. लोगों की भागीदारी कर इस पार्क में पौधारोपण कराया गया इस काम के लिए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा साधुवाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खूबसूरत पार्क के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भी बधाई दी.

पवन अरोड़ा जैसा कमाल का आदमी मिल गया:
मुख्यमंत्री ने कहा के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अर्बन सेक्टर के दिग्गज है. आज उन्होंने कोटा का नक्शा बदल दिया है हाउसिंग बोर्ड को भी बंद करने की बात की जा रही थी लेकिन इनको पवन अरोड़ा जैसा कमाल का आदमी मिल गया जिससे हाउसिंग बोर्ड फिर से खड़ा हो गया है. ऐसा UDH मंत्री मिलना बहुत मुश्किल है. मैंने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर को कहा कि दिल्ली का एक सुंदर पार्क है. उसे देखकर आओ तो उन्होंने इसका निरीक्षण किया और सिटी पार्क में भी उसकी झलक दिखाई दे रही है. सीएम ने कहा कि जिस विशेष मकसद के साथ हाउसिंग बोर्ड द्वारकादास जी के समय  बनाया गया था वह मकसद आज भी जिंदा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि हाउसिंग बोर्ड का परिवार लोगों को सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और जिन शहरों में अभी हाउसिंग बोर्ड नहीं पहुंचा है. वहां भी जल्द से जल्द हाउसिंग बोर्ड पहुंचेगा.

अरोड़ा की तारीफ करते हुए कहा इनका कोई मुकाबला नहीं:
सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इस पार्क का इतिहास भी सेंट्रल पार्क की तरह है. सेंट्रल पार्क का विकास हमने कोर्ट में मुकदमा जीतने के बाद किया था सिटी पार्क पर पहले हाउसिंग बोर्ड ने व्यवसायिक योजना की प्लानिंग की थी. लेकिन जब मैं इसकी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवन्यू तो आपके पास कहीं से भी आ जाएगा इस जमीन पर शानदार पार्क बनाने का काम कीजिए. यूडीएच मंत्री ने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा की तारीफ करते हुए कहा इनका कोई मुकाबला नहीं है. मैं हाउसिंग बोर्ड की पूरी टीम को और कमिश्नर अरोड़ा को उनके अथक प्रयासों के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं.

हमने हाउसिंग बोर्ड को फिर से खड़ा किया:
मुख्यमंत्री जी की सोच थी कि हाउसिंग बोर्ड को फिर से खड़ा करना है. मुझे खुशी है कि हमने हाउसिंग बोर्ड को फिर से खड़ा किया है बहुत सारे मकान जो बीके नहीं थे उनमें से अधिकतर मकान हाउसिंग बोर्ड ने भेज दिए हैं. पहली बार हाउसिंग बोर्ड ने लीक से हटकर काम किया है. अभी तक हाउसिंग बोर्ड का मुख्य काम लोगों के लिए मकान बनाना था लेकिन इस बार हाउसिंग बोर्ड ने कोचिंग हब विधायक आवास परियोजना कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सिटी पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट अपने हाथ में लिए हैं. धारीवाल ने कहा कि आज कई शहरों में हाउसिंग बोर्ड लोगों के लिए मकान बना रहा है हाउसिंग बोर्ड के पास आज हजारों करोड़ों रुपए का बैंक बैलेंस है. धारीवाल ने कहा कि अच्छे कामों के लिए हाउसिंग बोर्ड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जन भर पुरस्कार मिले हैं. मैच के लिए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर और उनकी पूरी टीम को पुनः बधाई और मुबारकबाद देता हूं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शहरी विकास का विजन बहुत शानदार:
सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह में स्वागत भाषण देते हुए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने कहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शहरी विकास का विजन बहुत शानदार है. शहरी विकास में CM गहलोत का कोई सानी नहीं है. जयपुर शहर में आज जितने भी बड़े प्रोजेक्ट जिनमें घाट की गुनी टनल पहली एलिवेटेड रोड जयपुर मेट्रो समेत बहुत से प्रोजेक्ट है जो मुख्यमंत्री जी के विजन की ही देन है. अरोड़ा ने कहा कि जो जगह पहले मेट्रो का डंपिंग यार्ड थी मलबे से भरी पड़ी थी इस जगह पर भी मुख्यमंत्री जी के विजन से ही शानदार सिटी पार्क बन पाया है. अरोड़ा ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमने पहले इस जगह पर व्यवसाय योजना प्लान की थी लेकिन मुख्यमंत्री जी ने कहा था इस इलाके में कोई बड़ा पार्क नहीं है इसलिए यहां पार्क बनाया जाना चाहिए.

अगले वर्ष जून तक पार्क का सेकंड फेस भी पूरा हो जाएगा:
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त 2020 को सिटी पार्क की नींव रखी गई थी उस समय सिटी पार्क में लगाने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने मुख्यमंत्री से उनके निवास पर कल्पवृक्ष का पौधा लिया, यूडीएच मंत्री से रुद्राक्ष का पौधा लिया और दोनों पौधे पार्क में लगाए और पार्क का काम शुरू किया. हाउसिंग कमिश्नर पवन अरोड़ा ने कहा कि अगले वर्ष जून तक पार्क का सेकंड फेस भी पूरा हो जाएगा जिसके बाद यह पाक और अधिक खूबसूरत नजर आएगा. सिटी पार्क में जयपुर फ्लावर शो एरिया में विकसित किया गया है जहां अलग-अलग वैरायटी के फूल देखने को मिलेंगे. अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्क में अलग-अलग काम के लिए हाउसिंग बोर्ड ने 34 टेंडर किए हैं इससे यह समझा जा सकता है कि कितने समन्वय से पार्क का काम किया गया है.

हाउसिंग बोर्ड पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण का काम भी किया:
हाउसिंग बोर्ड पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण का काम भी किया है पार्क में पौधों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए द्रव्यवती के किनारे एसटीपी लगाया गया है.  अरोड़ा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के 18000 मकान बिना बिके पढ़े हुए थे लेकिन हमने 14000 मकान आप के कार्यकाल में भेज दिए हैं करीब 2000 व्यावसायिक और प्रीमियम संपत्तियां हाउसिंग बोर्ड ने बेची हैं. इसी का परिणाम है कि आज हाउसिंग बोर्ड का टर्नओवर 7500 करोड़ के पार चला गया है. उन्होंने कहा कि धारीवाल जी ने निर्देश दिए थे कि छोटे शहरों में भी लोगों के लिए आवास होने चाहिए हमने 11 शहरों में लोगों के लिए आवास बनाए हैं. पहली बार 7cm जन आवास योजना भी लॉन्च की है. मुख्यमंत्री ने पहली बार हमें अतिक्रमण हटाने का अधिकार दिया इसका सुखद पहलू यह है कि हाउसिंग बोर्ड ने करीब 1000 करोड़ की अपनी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. अरोड़ा ने कहा कि विधायक आवास परियोजना और पोस्ट ट्यूशन क्लब का काम मुख्यमंत्री जी ने हमें दिया हम दोनों योजनाओं का काम बहुत तेजी से कर रहे हैं और जल्द ही यह दोनों प्रोजेक्ट भी तैयार हो जाएंगे.

सिटी पार्क उद्घाटन के साथ ही लोगों की पहली पसंद बन गया:
मानसरोवर में विकसित सिटी पार्क उद्घाटन के साथ ही लोगों की पहली पसंद बन गया है. उद्घाटन समारोह पूरा होते ही बड़ी संख्या में लोग सिटी पार्क को निहारने पहुंचे और सेल्फी और तस्वीरें क्लिक करते नजर आए. लंबे समय से इलाके में अच्छे पार्क का इंतजार कर रहे मानसरोवर और आसपास के लोगों के लिए यह पार्क सपने के पूरे होने जैसा है.