जालोर: जिले में इन दिनों चिकित्सा विभाग (Medical Department) में बंगले को लेकर नया विवाद (controversy) शुरू हो गया. सीएमएचओ (CMHO) डॉ गजेंद्र सिंह देवल नियमों को नहीं मानकर अपनी मनमर्जी से महिला डॉक्टर के लिये आवंटित बंगले में रह रहे हैं जबकि तीन बार सीएमएचओ को बंगला खाली करने को लेकर नोटिस भी दिया जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में इस बंगले को कुछ माह पहले एमसीएच अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमला भारती को बंगला स्वीकृत हुआ लेकिन सीएमएचओ डॉ गजेंद्रसिंह देवल उस बंगले में रह रहे हैं जिसको लेकर पीएमओ डॉ. एसपी शर्मा ने सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल को तीन बार नोटिस देकर बंगले को खाली करने का नोटिस दिया है. लेकिन डॉ. गजेंद्रसिंह देवल अपनी मनमर्जी से बंगले में रह रहे हैं. दबंगई दिखाते हुए नोटिस को नहीं मानते जबकि विभाग ने महिला डॉक्टर को बंगला आवंटित किया हैं.
डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया:
इतना ही नहीं सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया. एमसीएच अस्पताल से महिला डॉक्टर को करीब 3 किमी की दूरी पर रहना पड़ता है लेकिन अस्पताल में जटिल प्रसव आने के चलते रात्रि में भी महिला डॉक्टर को 3 किमी दूरी से अस्पताल आना पड़ता है. महिला डॉक्टर होने के चलते रात्रि में अस्पताल में महिला डॉक्टर की कभी भी जरूरत पड़ती रहती है लेकिन महिला डॉक्टर को 3 किमी दूर पर रहना पड़ रहा है.
सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल बंगले को खाली नहीं कर रहे:
सीएमएचओ का सितंबर 2019 में तबादला होने पर सरकारी आवास खाली नहीं था तो यहां व्यवस्था की गई लेकिन अब सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल बंगले को खाली नहीं कर रहे हैं. जालोर में सीएमएचओ के लिए बंगला सूरजपोल के पास है जो लंबे समय से खाली हैं, 2019 के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर गजेंद्रसिंह देवल ने ज्वॉइन की थी उसमें तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने कुछ समय के बाद बंगले को खाली किया था.
वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सीएमएचओ को यह बंगला दिया था:
वर्तमान में सीएमएचओ जिस बंगले में रह रहे हैं वह बंगला एमसीएच अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों के लिए हैं. पूरे मामले को लेकर अस्पताल के पीएमओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि 2019 के दौरान सीएमएचओ का सरकारी आवास खाली नहीं होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सीएमएचओ को यह बंगला दिया था. अब खाली करने को लेकर 3 बार नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन बंगला खाली नहीं कर रहे हैं. सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया की सीएमएचओ का आवास रहने योग्य नहीं हैं.