नोएडा में आईटीबीपी अधिकारी के आवास पर तैनात जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-23 में रहने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर तैनात एक जवान की सोमवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पाकर आईटीबीपी के कई अधिकारी सेक्टर-24 थाने में पहुंचे. सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि आईटीबीपी में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप सेक्टर-23 में रहते हैं. उनके आवास पर आईटीबीपी कांस्टेबल नितिन कुमार (34) तैनात थे. सोमवार देर रात को अत्यंत गंभीर हालत में नितिन कुमार को उनके दोस्त ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार आईटीबीपी जवान की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. सोर्स- भाषा