Jhunjhunu: लंपी वायरस से गौवंश की जान बचाने बच्चे भी आए आगे, अपनी पॉकेट मनी और गुल्लक से की आर्थिक मदद

सूरजगढ़(झुंझुनू): प्रदेश भर में गौवंश में फैल रहे लंपी वायरस (Lumpy Virus) के संक्रमण के रोकथाम के लिए भामाशाह और समाजसेवियों के साथ सामाजिक संगठन भी जुटे हुए हैं. लेकिन झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के सूरजगढ़ (Surajgarh) इलाके में तो बच्चे भी गौ माता की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. सूरजगढ़ कस्बे में संचालित हो रहे विकास पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने भी अब लंपी वायरस से बीमारी गायों की रक्षा के लिए सहयोग की अनूठी पहल की है.

विकास स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों द्वारा दी जाने वाली पॉकेट मनी और अपने गुल्लक की जमा राशी भी गौवंश के लिए दान की है. विकास स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी गुल्लक और पॉकेट मनी की राशी एकत्रित कर स्कूल निदेशक ओमप्रकाश सैनी के समक्ष उपस्थित हुए और यह राशी गौवंश की लंपी की दवाओं और इलाज में देने की पेशकश की. बच्चों द्वारा की जा रही मदद को देख एक बार तो ओमप्रकाश सैनी खुद अचंभित रह गए. 

आठ हजार आठ सौ तेंतालीस रुपयों की राशी दान:

उसके बाद उन्होंने गौ सेवा के कार्य में लगी गौ रक्षा समिति के सदस्यों को निदेशक सैनी ने ने स्कूल में बुलाया और बच्चों द्वारा दी गई आठ हजार आठ सौ  तेंतालीस रुपयों की राशी उन्हें गौवंश में इलाज के लिए दान कर दी. छोटे बच्चों द्वारा गौ सेवा के लिए दी गई यह पेशकश कस्बे में चर्चा की विषय हो गई. गाय की सेवा में अपना सहयोग दे रहे विकास स्कूल के बच्चों ने अन्य स्कूल के बच्चों और आमजन से भी इस संकट के दौर में गौवंश की मदद के लिए आर्थिक मदद की अपील की है.