करौली: उत्तर भारत प्रसिद्ध कैला माता (Kaila Mata) का शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratra) मेला घट स्थापना के साथ शुरू हुआ. कैला माता के मंदिर में करौली राज परिवार प्रमुख और मंदिर किशोर ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की. राज ऋषि प्रकाश जती के सानिध्य में कैला माता के नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुए.
कैला देवी मंदिर में दुर्गा सप्तशती, भैरव पाठ, कन्या लांगरा पूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान 9 दिन तक चलेंगे. शारदीय नवरात्रि के शुरू होते ही कैला माता के दरबार में श्रद्धालुओं की आवक भी शुरू हो गई है. लोग प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से भी कैला माता से मनौती मांगने पहुंचे रहे हैं.