Kota News: लंबे अरसे बाद लगेगा दशहरा मेला, हैरतअंगेज करतब दिखाने आए विशेष कलाकार

कोटा: दशहरा मेले में लंबे अरसे के बाद सर्कस में कलाकारों के हैरतअंगेज करतब देखने को मिलेंगे. दशहरे मेले (Dussehra Fair) में सर्कस दिखाने आए द ग्रेट गोल्डन सर्कस के संचालक का कहना है कि सर्कस अब देशभर में लुप्त होता जा रहा है. देशभर में कभी 25 से ज्यादा सर्कस हुआ करते थे जिनकी संख्या घटकर अब 5-6 पर आ गई है. सोशल मीडिया के दौर में और सर्कस में जानवरों पर लगाई गई पाबंदी के बाद करीब 50 फीसदी कारोबार पर फर्क पड़ा है. 

ग्रेट गोल्डन सर्कस के संचालक दीपराज सिंह ने कहा कि अब सिर्फ सर्कस में एशियन, अफ्रीकन और मणिपुरी के कलाकारों के द्वारा ही हैरतअंगेज करतब दिखाएं जा रहे हैं. देसी कलाकारों के द्वारा सर्कस से दूरी बनाने और नए आर्टिस्ट अब इस फील्ड में नहीं आने के कारण सर्कस बेहद स्ट्रगल के दौर से गुजर रहा है. हालांकि कोटा (Kota) दशहरा मेले में आए ग्रेट गोल्डन सर्कस के संचालक ने कहा कि वर्तमान में जो कलाकार सर्कस में काम कर रहे हैं. वह सर्कस में आने वाले लोगों का अपने अलग अंदाज में मनोरंजन कर रहे हैं,.