MP: BPCL डिपो में आग में एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत, मृतक संख्या बढ़कर हुई तीन

MP: BPCL डिपो में आग में एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत, मृतक संख्या बढ़कर हुई तीन

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बकानिया में पिछले सप्ताह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक डिपो में आग लगने से घायल एक और व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी.

एक निजी अस्पताल में मौत हो गई:
भोपाल के बाहरी इलाके में बकानिया स्थित बीपीसीएल के डिपो में 21 अक्टूबर की रात एक टैंकर में पेट्रोल भरते समय हुए विस्फोट में सात लोग घायल हो गए थे. खजूरी थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि घायलों में से दो की इस सप्ताह की शुरुआत में मृत्यु हो गई थी जबकि विनोद मालवीय (32) की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.

इससे पहले बीपीसीएल ने एक बयान में कहा था कि भोपाल के पास बकानिया में पीओएल डिपो में एक टैंकर में ईंधन भरने के समय अचानक आग लग गई. इस हादसे में एचपीसीएल के तीन टैंकरों के चालक दल के छह सदस्य और एक ठेका कर्मचारी घायल हो गया जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सोर्स-भाषा