पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहा हूं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव-मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि वह ये चुनाव पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे हैं.

उन्होंने सभी डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) से इस चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. मांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा कि  अध्यक्ष के चुनाव में मेरा समर्थन करने वाले सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.

नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन:
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे. कांग्रेस में बदलाव की वकालत करने वाले जी23 समूह के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल थे. ड़गे कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेताओं में शुमार हैं और वह दलित भी हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है. सोर्स-भाषा