जयपुर भाजपा के लेटर बम पर चिकित्सा मंत्री की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा में आ गए दोयम दर्जे के नेता जिनका नहीं कोई कद

भाजपा के लेटर बम पर चिकित्सा मंत्री की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा में आ गए दोयम दर्जे के नेता जिनका नहीं कोई कद

जयपुर: भाजपा के लेटर बम पर चिकित्सा डॉ रघु शर्मा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दोयम दर्जे के नेता आ गए जिनका को कद नहीं है. लड़ाइंया भाजपा में हैं, हालांकि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन कांग्रेस पर बार-बार आरोप लगाते हैं और अपने घर को संभाल नहीं पाते. भाजपा में जिस तरह के हालात बने हैं उससे ये स्पष्ट होता है कि भाजपा एक अनुशासनहीन पार्टी बनकर लोगों के सामने आ रही है. 

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी पार्टी शानदार काम कर रही हो तो दूसरी ओर भआजपा में मुख्यमंत्री के 6-6 उम्मीदवार हैं, जो अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं. भाजपा किस बात को लेकर आशीर्वाद ले रही है. आज देश के हालात खराब है. जो 70 सालों में हमने बनाई उन्हें सरकारी बेच रही है. महंगे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने तंज कसा है. 

भाजपा का अंदरूनी खेला अब चिट्ठी बम के रूप में बाहर आया:
बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की चिट्ठी से बवाल प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया है. चिट्ठी में ऐसी बातें लिखी गई है जिससे सभी सन्न रह गए हैं. अब सोशल मीडिया में जब चिट्ठी वायरल हुई तो कैलाश मेघवाल चर्चाओं में है. भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं और विधायकों में शामिल कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लेटर भेजा है. 

और पढ़ें