नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी से नफरत के चलते विपक्षी पार्टी ‘आपराधिक साजिशकर्ता’ बन गई है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ‘विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रशंनीय नेता मोदी जी के खिलाफ जानबूझकर आपराधिक लापरवाही बरती है’ और यह ‘कायराना साजिश’ का हिस्सा है. नकवी ने कहा कि इस आपराधिक कृत्य पर कांग्रेस अहंकार दिखा रही है.
उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए. वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके. सोर्स- भाषा