श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (J&K) के अनंतनाग, बारामुला और श्रीनगर में कई स्थानों पर आईएसआईएस फंडिंग मामले में एनआईए की छापेमारी चल रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है. अनंतनाग में एनआईए की कार्रवाई के दौरान एएसपी अनंतनाग भी मौजूद रहे.
हाका बाजार से एक हुआ गिरफ्तार:
सूत्रों के मुताबिक, NIA ने रविवार सुबह दारूल उलूम, दलाल मोहल्ला, नवाबाजार में पुलिस, एसओजी, एसडीपीओ के कई अधिकारियों के साथ रेड मारी. इस दौरान कुछ ऑफिस रिकॉर्ड, एक लैपटॉप सीज किए गए. साथ ही अदनान अहमद नदवी को गिरफ्तार किया गया है, जो हाका बाजार का रहने वाला है.
महिला के पास से बरामद हुआ चाइनीज ग्रेनेड:
जानकरी के मुताबिक, NIA ने अनंतनाग के अलावा बरामुला और श्रीनगर में भी कई स्थानों पर छापेमारी की है. 36 साल की जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से चाइनीज ग्रेनेड और 48 हजारर रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
11 सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त:
इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को आतकंवादी संगठनों की मदद करने के आरोप में हिजबुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों और दो पुलिसकर्मियों समेत 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्त किए गए कर्मचारी शिक्षा, पुलिस, कृषि, कौशल विकास, बिजली, स्वास्थ्य विभाग तथा SKIMS (शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) से थे.
आतंकी संगठनों को देता था सूचना:
हिजबुल के सरगना के बेटों सैयद अहमद शकील और शाहिद युसूफ को भी टेरर फंडिंग में कथित तौर पर शामिल रहने को लेकर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. NIA के मुताबिक, दोनों सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में आतंकी संगठनों को सूचना देते थे और आतंकियों को खूफिया तरीके से गतिविधियां करने में मदद करते थे.
इनकों लिया हिरासत में:
एनआईए की टीम ने अनंतनाग में छापेमारी के दौरान जावेद अहमद मीर पुत्र मोहम्मद शाबन मीर निवासी सुनसूमा उम्र 28 वर्ष, उमर भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मागरे मोहल्ला अचबल, ओवैस अहमद भट पुत्र निसार अहमद भट निवासी मागरे मोहल्ला अचबल, तनवीर अहमद भट पुत्र गुल मोहम्मद भट निवासी गोरीमोहल्ला अचबल और जीशान अमीन मलिक पुत्र मोहम्मद अमीन मलिक निवासी पुष्रू अचबल उम्र 22 वर्ष, को हिरासत में लिया है.