जयपुर अजमेर में वार्ड 10 में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हुए आमने-सामने,  एक दूसरे पर किया पथराव

अजमेर में वार्ड 10 में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हुए आमने-सामने,  एक दूसरे पर किया पथराव

 अजमेर में वार्ड 10 में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हुए आमने-सामने,  एक दूसरे पर किया पथराव

जयपुर: राजस्थान के 90 निकायों के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना जारी हैं. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव हुए थे. 3035 में से 2524 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने 987 वार्डों में दर्ज जीत की, जबकि बीजेपी ने 914 वार्डों में परचम फहराया हैं. वहीं निर्दलीयों ने 566 वार्डों पर कब्जा जमाया हैं. RLP 12,बसपा 1,CPIM 3, NCP 46 वार्डों में जीत हासिल की. 

इस बीच प्रदेश के अजमेर जिले से बड़ी खबर खबर मिल रही हैं. यहां पर वार्ड 10 में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आमने सामने हो गए हैं. एक दूसरे पर पथराव किया. मामला अजमेर के दरगाह थाने तक पहुंच गया. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. इससे पहले वार्ड 66 की काउंटिंग को लेकर हंगामा हुआ. यहां पर भाजपा प्रत्याशी नीरज जैन और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश चौहान के बीच तू तू मैं मैं हुई. पुलिस ने भी दोनों प्रत्याशियों को बाहर निकालने के लिए जोर अपनाया.

आपको बता दें कि प्रदेश के 20 जिलों अजमेर , बांसवाड़ा , बीकानेर, भीलवाड़ा , बूंदी , प्रतापगढ़ , चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के लिए चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे. 

और पढ़ें