उदयपुर: अब उदयपुर के जंगलों में एक वीभत्स हत्याकांड सामने आया हैं! युवक और युवती की जघन्य तरीके से हत्या की गई है. उबेश्वर जी के जंगलों में दोनों के नग्न अवस्था में शव मिले है.
दोनों के प्राइवेट पार्ट्स को भी चोट पहुंचाई गई. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद दूसरी बड़ी घटना है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली है. उदयपुर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ तस्वीर होगी. हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है.
गोगुंदा और नाई थानों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस के आला अधिकारी भी घटना की तफ्तीश के लिए घटनास्थल जा रहे है. शव 2 से 4 दिन पुराने बताए जा रहे है. सूत्रों की माने तो दोनों की निर्मम हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.