जयपुर OMG ऐसा कैसे हो सकता है! चाय के साथ टोस्ट खाने से हुआ ऐसा हादसा कि चली गई 2 बच्चों की जान, पढ़िए पूरी खबर...

OMG ऐसा कैसे हो सकता है! चाय के साथ टोस्ट खाने से हुआ ऐसा हादसा कि चली गई 2 बच्चों की जान, पढ़िए पूरी खबर...

OMG ऐसा कैसे हो सकता है! चाय के साथ टोस्ट खाने से हुआ ऐसा हादसा कि चली गई 2 बच्चों की जान, पढ़िए पूरी खबर...

जयपुर: जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को जहरीली चाय पीने और फैन (टोस्ट) खाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला एवं दो बच्चे बीमार हो गए जिनका यहां उपचार किया गया. 

थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि बास बदनपुरा में सुबह चाय के साथ फैन खाने के बाद एक महिला और चार बच्चों को उल्टियां होने लगीं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया गया. उन्होंने बताया कि जयपुर के जे के लोन अस्पताल में चिकित्सकों ने दो बच्चों असलम (12) और सोफिया (3) को मृत घोषित कर दिया जबकि दो बच्चों का उपचार किया गया.  

उन्होंने बताया कि बच्चों की नानी मुमताज को भी उल्टियों की शिकायत पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि चार बच्चों में से दो बच्चे मृत लाये गये थे जबकि दो गंभीर बच्चे अस्पताल में भर्ती थे.  और उनकी स्थिति स्थिर है. उन्होंने बताया कि चारों बच्चों ने सुबह सात बजे चाय के साथ फैन खाया था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. यह खबर गुरुवार के अपडेट तक ही लगाई गई है आगे का अपडेट खबर में नहीं है. सोर्स-भाषा

और पढ़ें