ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं 64.97 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं 64.97 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास दिसंबर, 2021 के आंकलन के अनुसार 64.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो एक साल पहले की उनकी 64.98 करोड़ रुपये की संपत्ति से मामूली कम है. ओडिशा में सभी मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा सरकारी पोर्टल पर डालना होता है. मुख्यमंत्री पटनायक की संपत्ति का ब्योरा भी यहीं उपलब्ध है.

जनप्रतिनिधियों की संपत्तियों और देनदारी का ताजा आंकड़ा शुक्रवार को वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया. इन आंकड़ों के अनुसार, पटनायक के पास 12.09 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जिसमें नयी दिल्ली, भुवनेश्वर, हिन्जलीकट और बारगढ़ में उनके बैंक खातों में जमा राशि, आभूषण और एक चार पहिया वाहन शामिल है. मुख्यमंत्री के पास 3.45 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने और 1980 मॉडल की एक एम्बेसडर कार है जिसकी कीमत 6,434 रुपये है. मुख्यमंत्री के नयी दिल्ली, जनपथ स्थित बैंक खाते में 72 लाख रुपये जबकि भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 21.71 लाख रुपये जमा हैं. मुख्यमंत्री के संपत्ति ब्योरे के अनुसार, उनके पास 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो उन्हें अपने माता-पिता ज्ञान और बीजू पटनायक से पैतृक संपत्ति के रूप में मिली है.

उनकी अचल संपत्ति में नवीन निवास का दोतिहाई हिस्सा है. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थित इस मकान की कीमत 9,52,46,190 रुपये है और 50 फीसदी हिस्सा नयी दिल्ली में 3, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित मकान का है. इसकी कीमत करीब 43,36,18,000 रुपये है. अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने बताया है कि उनकी पत्नी के पास 75 वाहन हैं और उन सभी का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग होता है. इनमें से 18 वाहन 2021 में खरीदे गए हैं. सोर्स- भाषा