Mizoram: बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

Mizoram: बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

आइजोल: मिजोरम लोक सेवा के एक अधिकारी को अपने बुजुर्ग रिश्तेदार पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि डेनियल सैलो 2014 बैच के अधिकारी हैं, जो अवर सचिव रैंक पर हैं. उन्हें आइजोल के राम्ह्लूं इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. आइजोल के पुलिस अधीक्षक सी लालरुआ ने बताया कि सैलो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें सैलो तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी के चाचा को जमीन पर पटकते दिख रहे हैं. वीडियो में सैलो, अपने रिश्तेदार की देहाती पृष्ठभूमि और उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर उन्हें अपशब्द कहते भी सुने जा सकते हैं.

घटना शनिवार की है जब सैलो तुइकुअल नॉर्थ इलाके में स्थित अपने ससुराल में अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए गए थे. उनके परिवार ने कहा कि सैलो की पत्नी हाल में उन्हें छोड़कर अपने मायके चली गई थी. कथित वीडियो वायरल होने के बाद यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) सहित राज्य के विभिन्न संगठनों ने सरकारी अधिकारी की आलोचना की थी. सोर्स- भाषा