PM मोदी ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है

PM मोदी ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है.

 देश के लिए उनके दृष्टिकोण को हम साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. गौरतलब है कि भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में 28 सितंबर 1907 को हुआ था. वह बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था. पिछले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में घोषणा की थी कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. सोर्स-भाषा