PM मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया. देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था और वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता व स्वतंत्रता सेनानी थे. 

1964 में प्रधानमंत्री के पद पर रहने के दौरान उनका निधन हो गया था. नेहरू के नाम भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे लंबे समय तक काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है. मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. हम राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भी याद करते हैं. सोर्स-भाषा