नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनकी सफलता उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी. नाटेकर 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे. बुधवार को उनका पुणे में निधन हो गया.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि भारत के खेल इतिहास में नंदू नाटेकर का एक विशेष स्थान है. वह एक उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ी और एक महान गुरु थे. उनकी सफलता उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और मित्रों के साथ है. नाटेकर 88 बरस के थे. अपने करियर में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.


पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे नाटेकर को 1961 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. (भाषा)

और पढ़ें