Pali Rail Accident: पाली में बड़ा रेल हादसा, बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; कई यात्रियों को आई चोट

पाली: बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है. हालांकि इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है. 

राजकियावास-बोमादरा में पटरी से कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले में पाली कलेक्टर नमित मेहता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हे. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एक्टिव हो गए है. फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस और अन्य एजेंसी के अधिकारियों के साथ खुद कॉर्डिनेट कर रहे है. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक घायलों को बांगड अस्पताल पहुंचाया गया है.

सूर्यनगरी एक्सप्रेस गाडी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस के डिब्बे पटरी से उतरे थे. जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03:27 बजे पटरी से उतरे थे. जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए थे. किसी प्रकार की कैजुअल्टी हासमें नही बताई जा रही है. रेल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस अधीक्षक गगनदीप भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.  

रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए:  
रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि जो यात्री फंसे हुए है उनको निकालने का कार्य चल रहा है. स्वयं रेलवे के तमाम अधिकारी मंडल के मौके पर है और बसो की भी व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके. साथ ही इसमें रेलवे द्वारा बकायदा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है. जिसमें जोधपुर से 0291- 2654979(1072) ,0291- 2654993(1072),0291- 2624125,0291- 2431646 व पाली मारवाड से 0293- 2250324,138 व 1072 नम्बर मदद के लिए जारी किए गए है.