अलवर: खतरनाक गैंगस्टर पपला गुर्जर को आज बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया. वहां से कोर्ट ने उसे दो दिन के लिए जेल भेज दिया गया. वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड जिया को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. न्यायालय ने पपला गुर्जर को पुलिस व न्यायिक अभिरक्षा में बहरोड़ जेल भेज दिया है. पपला गुर्जर को शनिवार को फिर से बहरोड़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही पपला गुर्जर की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. पपला को जब 6 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था, तब के आइ विटनेस पुलिस अधिकारियों से इसकी शिनाख्त की जाएगी. उसके बाद जांच शुरू की जाएगी.
महिला मित्र जिया को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया:
कल कोर्ट की ओर से पपला को अभिरक्षा की अवधि दी जाएगी. पूछताछ में जो जानकारियां सामने आएगी उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं पहला की महिला मित्र जिया को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उसे नीमराणा थाने में रखा गया है.
पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से गिरफ्तार किया:
इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से गिरफ्तार किया. वह वहां अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था. 16 महीने पहले वह राजस्थान की जेल में था, लेकिन उसके खूंखार गैंग ने फिल्मी स्टाइल में थाने पर गोलियां बरसाते हुए उसे थाने से निकाल लिया था. उसके गैंग ने अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद से ही वह पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था.
कोरोना जांच के साथ ही एक्स-रे भी कराए गए:
वहीं आज कोर्ट ले जाने से पहले पपला गुर्जर को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी कोरोना जांच के साथ ही एक्स-रे भी कराए गए. पुलिस से बचने के पपला गुर्जर कोल्हापुर में तीसरी मंजिल से कूद गया था और उसे चोट लगी थी. आपको बता दें नियमानुसार गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मुल्जिम को कोर्ट में पेश किया जाता है.