WI टीम से बड़े नामों की अनुपस्थिति पर पूरन ने कहा- यह युवा और अनुभव के बीच संतुलन होना चाहिए

होबार्ट: दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप की टीम में कई नामी खिलाड़ी नहीं है लेकिन कप्तान निकोलस पूरन का मानना है स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी सफलता की गारंटी नहीं है.

वेस्टइंडीज को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल विश्व कप में भाग लेने वाले उसके 12 खिलाड़ी वर्तमान टीम में शामिल नहीं हैं. टीम को कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और लेंडल सिमंस की कमी खलेगी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. आंद्रे रसेल और सुनील नारायण भी टीम में नहीं हैं.

हम क्वालीफाई भी नहीं कर पाए थे:
पूरन ने कहा कि मेरा मानना है कि अनुभव और युवा खिलाड़ियों के बीच संतुलन होना चाहिए. आपने देखा होगा कि हमने जब दो विश्वकप जीते थे तो हमारे पास कई नामी खिलाड़ी थे लेकिन पिछले साल भी हमारी टीम में कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी थे और हम क्वालीफाई भी नहीं कर पाए थे.

उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता है बल्कि यह हमारी टीम के प्रदर्शन से जुड़ा है. पिछले साल आस्ट्रेलिया ने खिताब जीता और उसके पास तब बहुत नामी खिलाड़ी नहीं थे. लेकिन उसने साबित किया कि उसके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप जीत सकती है.

यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार:
वेस्टइंडीज की टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है जिससे उसके लिए प्रतियोगिता चुनौतीपूर्ण बन गई है. पूरन ने कहा कि  हां यह चुनौती होगी लेकिन हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं. वे पिछले दो सप्ताह से यहां हैं. मुझे लगता है कि खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार हैं. सोर्स-भाषा