Pratapgarh: अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर को जेल भेजने के आदेश

प्रतापगढ़: जिले की हथूनिया थाना पुलिस द्वारा 11 लाख रुपए की अफीमके साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर को रिमांड अवधि खत्म होने पर आज अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस को तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है. 

दरअसल, हथूनिया थाना अधिकारी मधु कंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर को देवद रोड़ पर शराब के ठेके के पास एमपी के गुड़बेली निवासी तस्कर गुलाबसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अफीम जब्त की थी. जब्त अफीम की कीमत 11 लाख रुपए बताई गई थी. 

पूछताछ में तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां:

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार यह तस्कर तभी से पुलिस रिमांड पर चल रहा था. आज रिमांड अवधि खत्म होने पर इसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस को पूछताछ में तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है.