Pratapgarh: तेजी से बढ़ रहा लंपी संक्रमण का कहर, 24 घंटे में 55 गायों की मौत

Pratapgarh: तेजी से बढ़ रहा लंपी संक्रमण का कहर, 24 घंटे में 55 गायों की मौत

प्रतापगढ़: जिले में लंपी संक्रमण से (Lumpy Virus) होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में 55 गायों की लंपी संक्रमण से मौत होने के बाद यह आंकड़ा अब 386 तक जा पहुंचा है. इस दौरान 684 गायों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पशुपालन विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. 

पशु चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ जयप्रकाश परतानी ने बताया कि लंपी संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए विभाग की ओर से गायों को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा रही है. बीते 24 घंटों में 3706 गायों को वैक्सीन लगाई गई. इसी के साथ वैक्सीनेशन का आंकड़ा 114176 तक जा पहुंचा है. विभाग की ओर से संक्रमित गायों के उपचार के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाए गए हैं. 

वर्तमान में विभाग के पास वैक्सीन की 165000 डॉज:

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 452 गायें उपचार के बाद ठीक हुई है. उपचार के बाद ठीक होने वाली गायों का आंकड़ा जहां 5544 है. वहीं बीते 24 घंटों में 684 गायों के संक्रमित होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 13944 तक जा पहुंचा है. विभाग के पास वर्तमान में 165000 डॉज वैक्सीन की उपलब्ध है. डॉक्टर परतानी ने गोपालकों से अपील की है कि वह संक्रमित गायों को खुले में नहीं छोड़े और लक्षण दिखाई देने पर उनका तुरंत उपचार करवाएं.