राष्ट्रपति मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, नौसेना दिवस समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में होंगी शामिल

राष्ट्रपति मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, नौसेना दिवस समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में होंगी शामिल

अमरावती: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार से आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी, जहां वह विशाखापत्तनम में नौसेना दिवस समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

राष्ट्रपति विजयवाड़ा पहुंचेंगी और राजभवन जाएंगी. विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में पोरांकी गांव में राष्ट्रपति के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा एक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा आयोजित भोज के बाद राष्ट्रपति विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरेंगी.

भारतीय नौसेना के कौशल प्रदर्शन की साक्षी बनेंगी:
सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर विजाग में रामकृष्ण बीच पर नौसेना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी, जहां वह भारतीय नौसेना के कौशल प्रदर्शन की साक्षी बनेंगी. वह रक्षा मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन भी करेंगी. राष्ट्रपति कुरनूल जिले में नेशनल ओपन एयर रेंज और कृष्णा जिले के निम्मकुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्टरी का उद्घाटन करेंगी. मुर्मू श्री सत्य साई जिले में एनएच-342 के मुदिगुब्बा-पुट्टापर्थी खंड को चौड़ा करने की आधारशिला भी रखेंगी.

मंदिर में वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना करेंगी:
राष्ट्रपति विशाखापत्तनम के अनंतगिरि में नौसेना दिवस समारोह में शामिल होंगी और बाद में तिरुपति के लिए रवाना होंगी. सोमवार को मुर्मू तिरुमाला पर्वत पर श्रीवारी मंदिर में वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना करेंगी. बाद में, वह तिरुपति में श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय का दौरा करेंगी और छात्रों, संकाय सदस्यों, महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों तथा उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं से बातचीत करेंगी. राष्ट्रपति सोमवार को तिरुपति से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी. सोर्स-भाषा