Ranbir-Alia के पेरेंट्स बनने पर Priyanka Chopra ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

मुंबई : बॉलीवुड के फेमस कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) माता पिता बन चुके हैं. इंस्टाग्राम के जरिए आलिया ने खुद ही अपनी बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी. खुशखबरी शेयर करते हुए आलिया ने नोट में लिखा था कि हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हमारा बच्चा दुनिया में आ चुका है. आलिया की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया था.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को मां बनने की बधाई देते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा बधाई हो आलिया और रणबीर पैरंटहुड में आपका स्वागत है, इस नन्हीं सी जान को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

प्रियंका के अलावा करीना (Kareena) ने भी आलिया की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा उफ्फ मेरी मिनी आलिया इससे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. इसके अलावा आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण सहित बहुत से सितारों ने आलिया भट्ट को मां बनने की शुभकामनाएं दी हैं.