जयपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिये पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफे की मांग की है.
पूनिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो बड़ी चूक हुई है, उसने पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं . भाजपा नेता ने कहा कि इस तरीके की लापरवाही, इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना, निश्चित रूप से सवाल खड़े करता हैl उन्होंने ने सवाल किया कि ‘‘क्या कांग्रेस की पंजाब सरकार अक्षम है, लापरवाह है या सुरक्षा व्यवस्था करने में नाकाम है?
पूनिया ने कहा कि राजस्थान सहित जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं, वहां कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के कारण इस्तीफा देना चाहिए. सोर्स- भाषा