नई दिल्ली Q4 Results: Adani ports का चौथी तिमाही में लाभ 22 फीसदी गिरकर 1,033 करोड़ रुपये पर आया

Q4 Results: Adani ports का चौथी तिमाही में लाभ 22 फीसदी गिरकर 1,033 करोड़ रुपये पर आया

Q4 Results: Adani ports का चौथी तिमाही में लाभ 22 फीसदी गिरकर 1,033 करोड़ रुपये पर आया

नई दिल्ली: Adani Ports ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 21.78 फीसदी गिरकर 1,033 करोड़ रुपये रह गया.

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 4,417.87 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय हुई: 

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 1,321 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इसमें बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 4,417.87 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय हुई जो इससे पिछले वर्ष समान अवधि में 4,072.42 करोड़ रुपये थी.

वहीं समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,309.18 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,526.91 करोड़ रुपये था. एपीएसईजेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा कि 2021-22 कंपनी के लिए एक शानदार वर्ष रहा है जिसमें उसने कई लक्ष्य प्राप्त किए. सोर्स-भाषा  

और पढ़ें