REET Mains 2023 की तारीख का ऐलान, 4 और 5 फरवरी को होगा आयोजन

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 का रिजल्ट गुरुवार को जारी होने के बाद अब आज शिक्षक भर्ती की परीक्षा तारीख जारी हो गई है. लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी को आयोजित होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि जारी की है. 

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को छह पारियों में किया गया था. प्रत्येक पारी में अलग-अलग उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर भिन्न पेपर आया था. कुछ पारियों में पेपर आसान तो कुछ में कठिन रहा था. इसलिए परिणाम को नॉर्मलाइजेशन और स्कोर स्केलिंग के आधार पर किया गया था. 

REET लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 63.63 फीसदी रहा:
REET लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 63.63 फीसदी रहा तो वहीं रीट लेवल-2 की परीक्षा में 52.19 फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. रीट परीक्षा समन्वयक कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 03,20,014 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 02,03,609 उम्मीदवार क्वालीफाई हो पाए हैं. जबकि, रीट लेवल -2 के पेपर में 11,55,904 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 06,03,228 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.  यानी की लेवल-2 में महज 52 फीसदी ही सफल हो पाए हैं.