जयपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो गए. आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट हो रही है. गायककार सुनिधि चौहान ने अपनी प्रस्तुति दी. राहुल गांधी ने मंच से अभिवादन स्वीकार किया. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में एनलिमिटेड प्यार है. ये देश एक है इसे कभी बांटा नहीं जाता.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे
— First India News (@1stIndiaNews) December 16, 2022
आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर हो रही म्यूजिकल नाइट, राहुल गांधी ने मंच से किया अभिवादन स्वीकार, कहा-'हिंदुस्तान के लोगों में एनलिमिटेड प्यार है...#Jaipur #BharatJodoYatra @RahulGandhi @INCIndia @INCRajasthan @BharatD1988 pic.twitter.com/iC1W0Ly2hO
एंकर ने राहुल गांधी से सवाल किया. पूछा-'आप कितने किलोमीटर चल चुके आपका अनुभव कैसा था? राहुल गांधी ने दिया जवाब कहा-'मेरे तीन जोड़ी जूते लग गए. राहुल गांधी ने कंसर्ट में दिया संदेश कहा-'डरो मत,नफ़रत मत करो.
अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, राजीव अरोड़ा मौजूद रहे.